पत्नी और बेटी ने पति के रायपुर जाने से मना किया तो नाराज पति ने लगा दी एक्टिवा में आग, धू धू कर जल गया गाड़ी, पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में की शिकायत


भिलाई। पत्नी ओर बेटी को साथ में रायपुर जाने के लिए बोला लेकिन दोनो ने मना कर दिया। यह बात पति को नागवार गुजरा तो उन्होंने अपने ही घर के एक्टिवा को मिट्टी तेल डालकर आग के हवाले कर दिया। पूरा मामला की सूचना थाना में दी है। जानकारी के मुताबिक आवेदिका  आरती जायसवाल 42 साल की है। वे जावित्री देवी के किराए के घर में सपना टाकिज के पीछे, पानी टंकी के पास, भिलाई, में रहती है। ठेला लगाकर भेल बेचने का काम करती है। दिनांक 17.12.2022 के दोपहर करीबन 3.30 बजे उसका पति विनोद जायसवाल घर आकर घर के पास में बरगद पेड के नीचे रखे उनके एक्टिवा 6जी वाहन क्रं CG-07-BX-4295 को जानबुझकर पेट्रोल डालकर आग लगाकर जलाकर नुकसान किया है। गाडी में क्यो आग लगाये हो बोलने पर  पति ने कहा कि  तुम लोग मेरे साथ रायपुर नहीं जा रहे हो इसलिए मैं गाडी को जला दिया हूं बोलते हुए आवेदिका एवं उसकी बेटी कोमल जायसवाल को मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया है। एक्टिवा जलने से मुझे करीबन 20,000 रूपये का नुकसान हुआ है। छावनी थाना में शिकायत की गई है।