–पंडरिया कारखाना में गन्ना विक्रय करने के 7 माह बाद आज भी किसान दर बदर भटकने को मजबूर- नवीन जायसवाल ब्लॉक अध्यक्ष पंडरिया
–एक सफ्ताह में यदि गन्ने का भुगतान नहीं हुआ तो रास्ट्रीय राज मार्ग पर होगा अनिश्चित कालीन चक्का जाम – रवि चंद्रवंशी किसान नेता

पंडरिया। पंडरिया क्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसानों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। खेती किसानी का समय पर किसानों को साहूकारों से ब्याज में पैसे लेकर किसानी काम करना पड़ रहा है। पंडरिया शक्कर कारखाना में जिन किसानों ने गन्ना बेचा था,उनको आज गन्ना बेचने के 7 माह बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा सका है,जिसके कारण किसानों के समक्ष आर्थिक समस्या आ रही है।जिसकी जल्द भुगतान के लिए शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा मांग की गई है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने ज्ञापन के माध्यम से कारखाना प्रबंधन से यह मांग किया है कि 32 करोड़ मूल भुगतान, 33 करोड़ की लाभांश राशि व 18 करोड़ की बोनस राशि कुल मिलाकर लगभग 80 करोड़ की राशि भुगतान हेतु लंबित राशि का जल्द हो। साथ ही मजदूरों व श्रमिक ठेकेदारों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई है।किसान नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि लगातार अधिकारियों से मिलकर किसानों को भुगतान करने की मांग की जा रही है,पर इनके द्वारा फण्ड नही होने की बात कहकर टाल मटोल किया जा रहा है।
साथ ही सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों को गन्ना किसानों की तकलीफे दिखाई नही दे रही है।उन्होंने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से 1 सप्ताह के भीतर पूर्ण भुगतान की मांग की है। यदि आने वाले दिनों में किसानों को भुगतान नही हुआ तो कांग्रेस पार्टी व किसान मिलकर रास्ट्रीय राज मार्ग पर अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेंगे।ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से नवीन जायसवाल, सुभाष गोस्वामी, आंनद सिंह, रवि चंद्रवंशी, मनीष शर्मा,दिनेश पटेल, संतोष साहू, त्रिलोक चंद, रूपेश चंद्रवंशी, तेजस्वी चंद्रवंशी, रति चंद्रवंशी, रामचरण पटेल, शिव गायकवाड़, पालन बैश,सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।