कल्याणी साहू
रानितराई । ग्राम केसरा में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा, अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, विशेष अतिथि के रूप में दिनेश साहू सभापति जनपद पंचायत पाटन, रमन टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन, संजय दानी पूर्व पार्षद भिलाई, राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, भागवत सिन्हा सरपंच ग्राम केसरा, कमलेश वर्मा सरपंच ग्राम बोरेन्दा, डॉ ईश्वर निषाद पूर्व सरपंच केसरा, तेजराम सिन्हा सेक्टर प्रभारी, हीरासिंह साहू सोसायटी अध्यक्ष केसरा, शेखर सोनी पटवारी संघ अध्यक्ष, अलख राम सिन्हा ग्राम प्रमुख केसरा, अतिथि के रूप में सम्मिलत हुए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशीष वर्मा ने कहा कि- खेल व्यक्ति को जीतने की प्रेरणा देता हैं, और हार में लड़ने की हिम्मत देता है, साथियों आप जीतते हैं या हारते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है की आप अपनी गलती के साथ क्या करते हैं, आप लोग इसे पहचाने, स्वीकार करें, इससे सीखें, या फिर इसे भूल जाएं, क्रिकेट हो या कोई भी खेल में खेल और खिलाड़ी एक सिक्के के दो पहलू हैं, इन्हें एक दुसरे से अलग नही किया जा सकता हैं।
ओएसडी वर्मा ने आगे कहा कि छात्र जीवन से मैं भी क्रिकेट खेलता रहा हूँ, और जीवन मे मैंने भी बहुत से उतार चढ़ाव देखे हैं, कई बार डर तो मुझे भी लगा फासला देखकर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, हिम्मत रखने और ऊपर वाले पर भरोसा करखे मैं कार्य करता गया, एक बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए अभ्यास और आत्मनियंत्रण होना बहुत आवश्यक है, कोई भी खेल हो वह खेल हमेशा आत्मनियंत्रण सिखाता है।
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण जन कांग्रेस जनो में कनक सोनी, संतु सिन्हा, कमलेश पटेल, लक्की सिन्हा, संजय सेन, टीका सिन्हा, शेखर सिन्हा, हरिनाथ, खेमलाल, चोवा राम सिन्हा, इंद्रेश्वर सिन्हा, नोमन्त, कुलेश्वर ठाकुर, युधिष्ठिर साहू, हीरा सिन्हा, डिकेन्द्र गजेन्द्र, गणेश, गन्नू, मोहित सोनी, सागर, जितेन्द्र, कोमल, नरेंद्र, यशवंत यादव, भेनु, टेमन, अनिल, मोहित, किशोर, पुरुषोत्तम, सहित कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।