छत में पानी डालने के दौरान पिता पुत्र आए करंट की चपेट में,  पिता की मौके पर मौत, पुत्र गंभीर हालात में रायपुर रेफर


गरियाबंद। जिले ग्राम घटकर्रा में निर्माणाधीन छत में पानी डालने के दौरान पिता और पुत्र बिजली तार के चपेट में आ गए। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई। घायल पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र गरियाबंद की है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह तारा यादव और उसका पुत्र खेलावन यादव निर्माणाधीन छत में पानी डाल रहे थे। एक दिन पहले ही लेंटर ढाला गया था। छत के करीब से बिजली का तार गया है। आज सुबह जैसे ही पानी डालने गए तो बारिश के चलते पहले से ही गिला होने के कारण छत में चढ़ते ही दोनों बिजली के करंट के चपेट में आ गए। कुछ ही देर में चीख पुकार मचने के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को एंबुलेश की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने तारा यादव को मृत घोषित कर दिया है। वहीं पुत्र खेलावन यादव की स्थिति भी गंभीर है।