यूपी । यूपी के फिरोजाबाद में जसराना तहसील क्षेत्र का कस्बा पाढ़ मंगलवार शाम भीषण अग्निकांड से दहल गया। मुख्य बाजार स्थित एक कारोबारी के तीन मंजिला भवन के बेसमेंट में बने फर्नीचर शोरूम में शाम साढ़े छह बजे आग लग गई। देखते ही देखते भीषण आग ने तीन मंजिला मकान को चपेट में ले लिया। दूसरे और तीसरी मंजिल पर बने आवास में कारोबारी परिवार के सदस्य फंस गए। आग इतनी विकराल थी कि परिवार के सदस्यों को बच निकलने का मौका नहीं मिल सका। करीब तीन घंटे बाद एक दर्जन दमकलों ने आग पर काबू किया तब फायर ब्रिगेड कर्मी ऊपरी मंजिल पर पहुंचे।यहां कारोबारी परिवार के छह सदस्यों के जले शव बरामद किए। मरने वालों में दो महिलाएं, एक युवक और तीन बच्च शामिल हैं। जसराना तहसील से 14 किमी दूर कस्बा पाढ़ के मुख्य बाजार में रमन राजपूत के तिमंजिला मकान के बेसमेंट में फर्नीचर और भूतल पर इलेक्ट्रानिक्स का कारोबार होता है। दूसरी और तीसरी मंजिल पर उनका और दो बेटों का परिवार रहता है। फिरोजाबाद के पाढ़म कस्बा में अग्निकांड में छह मौतों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताते हुए शोक संतृप्त परिजनों को ढांढ़स बंधाया है। उन्होंने अफसरों से तुरंत राहत कार्य में जुटने के निर्देश दिए। साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की मदद का ऐलान किया है।

- November 30, 2022