सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में चरित्र शंका पर सनकी पति ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया। पत्नी के चरित्र पर शंका करने वाले खेलसाय मांझी ने अपनी पत्नी मुड़ाई मांझी पर आवेश में आकर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। दरअसल यह पूरा मामला मैनपाट थाना क्षेत्र के ग्राम नर्मदापुर खालपारा की है।
इस हमले में पत्नी का सिर धड़ से अलग हो गया है। इस भयानक हत्या के बाद गांव में सन्नाटा छा गया है। लोग डर के मारे अपने घरों में दुबक कर बैठ गए है। इस हत्याकांड के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतिका का सिर और धड़ जब्त करते हुए घर को सील कर दिया है।

घर के बाहर पुलिस दे रही पहरा
इस घटना के बाद घर के बाहर सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। फिलहाल हत्यारा इस घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही इस मामले पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।