पाटन ब्लॉक में बंद राशन दुकान खुलेगा कि नहीं ? आज होगा फैसला, खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ राशन दुकान संचालक संघ की बैठक जारी…संघ अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं


पाटन। पाटन ब्लॉक के शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालको द्वारा सर्वर की समस्या व पीओएस मशीन के कांटा के साथ ब्लूटूथ में हो रही दिक्कतों को देखते हुए पिछले 3 दिन से राशन दुकान को बंद कर अपना विरोध जता रहे हैं। बता दे की अभी वर्तमान में जनपद पंचायत पाटन के सभागार में जिला के खाद्य अधिकारी के साथ राशन दुकान संचालक संघ की बैठक हो रही है ।संघ के सदस्यों ने बताया कि वह मांग कर रहे हैं कि pos मशीन सर्वर की समस्या को दुरुस्त करें ताकि जल्दी से जल्दी राशन दुकान खोल सके।

अधिकारियों से चर्चा करते संघ के सदस्य

बता दे कि 3 दिन पहले ही पाटन ब्लाक के राशन दुकानदार संघ ने अपने-अपने राशन दुकान के pos मशीन को एसडीएम कार्यालय में जमा करने गए थे ।एसडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार पर pos मशीन को रखकर विरोध भी जताया सहायक खाद्य अधिकारी व तहसीलदार से हुई चर्चा भी सार्थक नहीं हुई जिसके कारण राशन दुकान 3 दिन बंद रहा है। अभी चर्चा जारी है ।अब देखना है कि चर्चा का परिणाम क्या होता है ।