आरोपी चंदू को संरक्षण देने वाले जनप्रतिनिधि को भी क्या पुलिस बनायेगी सहआरोपी?, खुज्जी विधायक पति चन्दू की गिरफ्तारी पर भाजपा भी मौन, गरीब आदिवासी हितैषी मुख्यमंत्री क्या लेंगे इस पर संज्ञान

राजनांदगांव //खुज्जी विधानसभा मे पूर्व मे भाजपा नेताओं ने एक आदिवासी युवक के लापता का भ्रम फैला कर आदीवासी हितैषी बनकर लाभ उठाया आज वहीं खुज्जी के भाजपा नेता खुज्जी विधायक के पति के दबंगई एक जो आदीवासी ड्राइवर से गाली गौलच कर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है पुलिस ने उक्त मामले पर एक्टोसीटी का जुर्म कायम तो कर दिया है मगर अब तक जहाँ पुलिस उक्त नेता को गिरफ्तार करने मे नाकारा साबित हो रही है वही इस मामले पर भाजपा नेताओ की चुप्पी भी समझ से परे है भाजपा आखिर कांग्रेस पार्टी के विधायक पति की गिरफ़्तारी को लेकर बड़े मुद्दे के होते हुऐ भाजपा के नेता चुप्पी साधे हुऐ है क्या विधायक पति से साठगांठ है या इन भाजपा नेताओं का काला चिठ्ठा सत्ता के पास है जो उजागर होने के भय से खामोश है !

*आरोपी राजधानी मे मंत्री के साथ जन्मदिन में शामिल ,दिया जा रहा सरक्षण?*

एक्टोसीटी एक का अगर आरोपी कोई गरीब परिवार का होता यही पुलिस आधे रात मे घर से उठा लेती मगर शर्म की बात हैआज आरोपी खुलेआम एसपी आफिस जा रहा है। मंत्रियों के साथ खुलेआम पार्टी सेलिब्रिट कर रहे है। नेता सरक्षण दे रहे व पुलिस असहाय साबित हो रही है

*आरोपियों को संरक्षण देने वाले नेताओं को पुलिस बनायेगी सह आरोपी!

खुज्जी विधायक के आरोपी पति चंदू आए दिन किसी ना किसी कद्दावर नेताओ की पुछल्ली बन घूमते नजर आ रहा है। क्या आरोपी को जनप्रतिंधियो द्वारा एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत दर्ज आरोपी को पनाह देना चाहिए क्या और यह पुलिस के लिए भी एक चुनौती से कम नही की संरक्षण देने वाले जनप्रतिनिधि लोगों के खिलाफ क्या सह आरोपियों की तरह पुलिस पेश आकर मामला दर्ज़ कर पाएगी या चंदू को गिरफ्तार ना कर पुलिस अपनी फजीहत कराएगी ।