राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । ब्लॉक के ग्राम पुतकी खुर्द में गुरु घासीदास बाबा को नमन कर राज्य स्थापना दिवस के मौक़े पर किया मिनीमाता जी की मूर्ति स्थापना के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ग्रामिणो व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भूमिपूजन का कार्य किया गया। जिसकी मूर्ति का अनावरण आगामी वर्ष में मिनीमाता जी के जन्म जयंती पर किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित जोगी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ियों को अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा ममतामयी मिनीमाता जी के संघर्षों से मिलती है, आज हमें बाबा गुरु घासीदास के बताए रास्ते सत्य के रस्ते पर चलने की आवश्यकता है।सभा को सम्बोधित करते हुए पंडरिया छेत्र के युवा नेता रवि चंद्रवंशी ने कहा की हमारे जिले में अनुसूचित जाती के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है, जो की अनुचित कार्य है।आज हमें गुरुघासीदास बाबा जी के बताए रास्तों पर चलने की अत्यंत ही आवस्यकता है।जब तक हम लोग बाबा जी के दिखाए मनखे मनखे एक समान व सत्य के राह पर नही चलेंगे हमें हमारी मंज़िल का मिलना संभव नही इसलिए आज हम सब प्रण ले की आगे सदा सत्य के ही मार्ग पर चले।

अमित जोगी जी के लगातार दौरे से राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा आम हो रही है की अब जोगी कांग्रेसी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में निकल पड़े है। साथ पंडरिया के स्थानीय युवा नेता हर परिस्थिति में संघर्षरत युवा नेता रवि चंद्रवंशी के लगातार छेत्र में दौरे से लोगों में एक नयी चर्चा चल रही है की इस बार का विधानसभा चुनाव में निसंदेह त्रिकोणीय मुक़ाबला देखने को मिलेगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रवि चंद्रवंशी,सुनील केसरवानी, दलीचंद ओगरे,केवल चंद्रवंशी, गणेश पात्रे,जलेस्वर खूँटे,ख़ुमान कुर्रे,मंतराम बघेल, रेशम बघेल, शैलु, विजय श्रीवास, मिलाऊ पंड्राम, जित्तु, विनोद, राहुल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।