ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के विजेताओं को मिला पुरस्कार

दुर्ग । ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के तहत विद्यालयों में 14 दिसंबर 2021 से 20 दिसंबर 2021 को स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसके तहत जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा चयनित विद्यालयों में विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें प्रतियोगिता में कुल 12 विद्यार्थियों को अलग-अलग श्रेणी में पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। जिसमें स्लोगन प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए 3000, 2000 व 1000 की राशि, चित्रकला में प्रतियोगिता के लिए क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए 5000, 3000 व 2000 की राशि पुरस्कार के रूप में दी गई। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भानुप्रताप अधीक्षण अभियंता दुर्ग, टीआर ध्रुव, जिला प्रभारी क्रेडा दुर्ग, शिक्षकगण व पालकगण उपस्थित थे।