विजेता टीम का मिला सम्मान, अरसनारा के कबड्डी खिलाड़ियों को टी शर्ट प्रदान कर किया उत्साहवर्धन, सरपंच का सराहनीय पहल


पाटन। छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल आयोजन मे ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता पाटन में आयोजित हुआ, जिसमें 18 से 40 वर्ष के महिला वर्ग मे ग्राम अरसनारा बेटियों ने जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिनका ज़िला स्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता ग्राम पुराई मे आज आयोजित है। सरपंच हरिशंकर साहू ने सभी खिलाड़ियों को जीत की अग्रीम बधाई दिया और कहा कि जिस प्रकार से आप सभी ने अच्छा खेल का प्रदर्शन कर ग्रामीण स्तरीय उसके बाद जोन स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय खेल मे प्रथम स्थान प्राप्त कर हमारे ग्राम अरसनारा एवं पाटन क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार से आप सभी खिलाड़ियों को ज़िला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता मे खेल भावना का परिचय देते हुए अच्छा खेलें पुनः आप सभी को विजयश्री की  हार्दिक बधाई व शुभकामना प्रेषित करते हैं। सभी खिलाडियों को कबड्डी टी शर्ट प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर सरपंच हरिशंकर साहू, पंच अश्वनी साहू, सेवानिवृत शिक्षक भगवती प्रसाद बनपेला, रामनिवास साहू पूर्व सैनिक, ईश्वरकमल साहू, घनश्याम साहू, राहुल साहू, योगेश साहू, गोदावरी पटेल, सुषमा  वर्मा,  रागिनी पटेल, वीनू साहू, संगम वर्मा, पदमनी साहू, काजल साहू,रेशमा साहू, दीपांजली  वर्मा,रुपाली यादव, मोनिका वर्मा उपस्थित थे।