मां दंतेश्वरी की आशिर्वाद लेकर विधायक संतराम नेताम ने किया “भारत जोड़ो यात्रा” का शुभारंभ

आशीष दास

बोरगांव/बड़ेडोंगर :~ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आज़ादी के हीरक महोत्सव के अवसर पर प्रत्येक विधानसभा में 75 किलोमीटर पदयात्रा की जा रही है।

इसके तहत केशकाल विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने अपने विधानसभा क्षेत्र के फरसगांव विकासखंड के पावन धरा बड़ेडोंगर के मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर भारत जोड़ो यात्रा की सफलता और क्षेत्र की खुशहाली के लिए आशीर्वाद माँगकर भारी बारिश के बीच इस पद यात्रा का शुभारंभ किया।

बता दें कि केशकाल विधानसभा क्षेत्र के तीनों ब्लाक फरसगांव, केशकाल और बडेराजपुर में यह यात्रा 09 अगस्त से 14 अगस्त तक चलेगी। यह पदयात्रा पांच दिनों में विभिन्न ग्रामों से होते हुए आम जनों से भेंट मुलाकात कर 75 किमी की दुरी पूरी करेगी।

इस दौरान विधायक नेताम ने लोगों के हाथो में तिरंगा रक्षासूत्र बांधकर भारत जोड़ो अभियान में जोड़ते हुए आम नागरिकों को आजादी के गौरव यात्रा मे बढ़चढ़ अपने कदम बढ़ाने प्रोत्साहित किया। पदयात्रा के दौरान विधायक नेताम ने कहा पांच दिनों मे तीनों विधानसभा क्षेत्र के गाँव तक यात्रा की जायेगी। इस दौरान आम जनता, जनप्रतिनिधि से रूबरू होते हुए उनकी समस्या, आजादी की लड़ाई मे कांग्रेस के योगदान और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को बताया जायेगा।

इस यात्रा के दौरान शीशकुमारी चनाप, राज मरकाम, दिनेश जायसवाल, विजय लांगडे , दुलम सिंह नाग, जयलाल नाग, यूसी मरकाम, पवन दुग्गा, जयलाल नाग, जयलाल कोर्राम, श्रीपाल कटारिया, कमलेश ठाकुर, मनोज तिवारी, गिरधारी सिन्हा, छगेंद्र सिन्हा, बुधसन मरापी, टिंडों नेताम, सुकालू मरकाम, हुकुमचंद सेठ्ठी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी व आमजन मौजूद रहे ।