तोरण साहू (7389384721)
रानीतराई । आज ग्राम चुलगहन में स्थानीय यादव समाज और पूरे ग्रामवासियों के सहयोग से भगवान श्री राधाकृष्ण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन गौठान में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम गांव के माताओं के द्वारा कलश पूजन कर कलश यात्रा करते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया गया। गांव में सभी के द्वार पर पहुंचे भगवान श्रीकृष्ण और कलश का प्रत्येक घरों के दरवाजे पर पूजा अर्चना की गई जिसके पश्चात गौठान में बने मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ ही प्रसादी वितरण किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच नीरा साहू, सरपंच प्रतिनिधि पुलस्त्य साहू, सेक्टर प्रभारी भोज रघुवंशी, सर्किल यादव समाज के अध्यक्ष लच्छी राम यादव, सर्किल यादव समाज के सचिव व रोजगार सहायक नारायण सिंह यादव, ग्राम पंचायत कौही के सचिव द्वारिका यादव, चैन सिंह रघुवंशी, गुमान सिंह ठाकुर, रमेश साहू, गणेश राम साहू, दुकालू राम निषाद, लोचन रघुवंशी, बेनी राम साहू, अशोक कुलदीप, भोला यादव सहित समस्त ग्रामवासी चुलगहन मौजूद रहे।
