डॉयल 112 की सहायता से मेला में जाम में फंसे एंबुलेंस को मिला रास्ता

रायपुर । इवेंट क्रमांक _136C4 की सूचना मिलने पर कॉलर से संपर्क किया। कॉलर ने बताया कि महादेव घाट रोड में मेला के वजह से लंबी जाम लगी थी जिसमें एंबुलेंस फंसा हुआ था, जिससे एंबुलेंस में फंसे मरीज के लिए एक एक क्षण कीमती था, जिसे देखते हुए मौके पर 112 की टीम पहुंची और तत्काल रोड क्लियर कराया गया और एंबुलेंस को रवाना किया गया। रोड तुरंत क्लियर होने पर एंबुलेंस में सवार मरीज के परिजनों ने आज 112 के टीम का आभार व्यक्त किया। लगभग 200 से 250 गाड़ी एक कतार में लंबी जाम में थी, जिसे आज 112 की टीम ने बहुत ही आसानी से क्लियर करवाया। इस पर आसपास के सभी व्यापारी बंधुओं ने भी डायल 112 का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर आरक्षक लक्ष्मीकांत अहीर क्रमांक 1656 और चालक सौरभ वर्मा आईडी 1203 की सराहनीय भूमिका रही।