कलेक्टर डॉ रवि मित्तल की पहल से सन्ना तहसीलदार ने विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा पियासो बाई को उसके हक की भूमि पर दिलाया कब्जा
रिपोर्टर, गुलाब यादव

जशपुर । जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल की पहल से विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा वर्ग की दृष्टि बाधित महिला को उसका पैतृक भूमि पर वापस कब्जा दिलाया गया है। प्रार्थिया ने जनदर्शन में कलेक्टर के समक्ष गुहार लगा कब्जा दिलाने का मांग किया था जिसे जशपुर कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुवे सन्ना तहसीलदार को निर्देशित किया फलस्वरूप महिला को कब्जा दिलाने में प्रशासन को सफलता मिली।
ज्ञात हो कि कलेक्टर जनदर्शन में विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा वर्ग की दृष्टि बाधित महिला पियासो बाई आत्मज जगदीश निवासी ग्राम खखरा तहसील सन्ना ने अपनी पैतृक भूमि का न्यायालय तहसीलदार सन्ना से बंटवारा पश्चात अपने भाई सहिला के द्वारा भूमि का कब्जा नही देने पर खेती हेतु कब्जा दिलाये जाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने सन्ना तहसीलदार सुनील गुप्ता को तत्काल आवेदीका को कब्जा दिलाने के निर्देश दिए थे।कलेक्टर के निर्देश पर सन्ना तहसीलदार के द्वारा मौके पर उपस्थित होकर आवेदिका के भाई सहिला,ग्रामवासी एवं उपसरपंच की उपस्थिति में आवेदिका को उसके हक हिस्से की भूमि का कब्जा दिलाया गया है।सन्ना तहसीलदार ने आवेदिका के भाई सहिला को आवेदिका के कब्जा काश्त में विवाद न कर सहयोग करने हेतु समझाइस भी दिया