राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । रविवार सुबह वनांचल का आकर्षक नजारा दिखाई पड़ रहा था।करीब सप्ताह भर से क्षेत्र में बारिश व घने बादलों का बसेरा था,जिसके बाद रविवार सुबह धूप निकलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।यह धूप रबी फसलों के लिए बहुत ही जरूरी है।यह धूप चना,गेहूं,तिवरा सहित कई फसलों में तेजी से वृद्धि होगी।सुबह कोहरे के साथ धूप बहुत ही आकर्षक दिखाई पड़ रहा था।मौसम खुलने से ठंड भी बढ़ी हुई है।आगामी कुछ दिनों तक ठंड में वृद्धि की संभावना बताई जा रही है।
