पाटन। जनपद पंचायत पाटन के क्षेत्र क्रमांक 06 में युवा जनपद सदस्य अंशु रजक के प्रयास से उनके जनपद क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 25 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। 15 वित्त 2022- 23 कार्य योजना ,मद से कार्य किये जायेंगे। झीठ के सभी प्रमुख चौक चौराहों में सीसी टीवी लगाया जाएगा जिससे गाँव मे चोरी, आपराधिक घटना आदि पर नजर रखी जा सकती है। जनपद सदस्य अंशु रजक ने विकास कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है।
इन कार्यों को मिली स्वीकृति

1 .क्रांति चौक झीट से लेकर गौरा चौरा तक सीसी रोड
2 . क्रांति चौक से गौरा चौरा नाली निर्माण
3 . बिट्टू पटेल के घर के पास बोर खनन
- चौक चौराहा में सीसी टीवी कैमरा