पाटन। अम्लेश्वर थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला थामने का नाम नही ले रहा है। लगातार कालोनियों में चोरी होने लगी है। पिछले चोरी का पता साजी अभी तक नही हुआ है।
।प्राप्त जानकारी के मुताबिक अम्लेश्वर थाना क्षेत्र के शीतला विहार में रहने वाले राजेश बघेल सब्जी बेचकर अपनी गुजर बसर करता है। वे अपने घर के सामने दोपहर करीब 1 बजे अपने मोटर साइकिल cg 04 c r 6387 को खड़ी कर घर में गया। जब वे पंद्रह मिनट बाद घर से बाहर निकलें तो देखा तो उनका बाइक गायब था। आसपास पता साजी किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। अम्लेश्वर पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

- April 15, 2024