इंष्टाग्राम में मेसेज को लेकर महिला की कर दी पिटाई, पाटन ब्लॉक के रानितराई थाना का मामला

पाटन। आवेदिका श्रीमती नंदिनी साहू 28 साल ग्राम भनसुली में रहती है।  कक्षा आठवीं तक पढाई की है। खेती किसानी का काम करती है। एक माह पूर्व वे इसके पति इन्द्रजीत साहू के इस्टाग्राम में जोरातराई की रहने वाली श्रीमती मनीषा साहू ने मैसेज की थी । आवेदिका ने इस बारे में इसके भाई तरूण साहू को बतायी थी । मनीषा साहू ग्राम भनसुली आयी हैं ।

दिनांक 10.07.2024 को सुबह के समय श्रीमती मनीषा साहू को इस्टाग्राम मैसेज के बारे में समझाकर वापस घर आ गई थी, करीब 10.30 बजे आवेदिका के घर के बाहर तरूण साहू आया और कहा की उसके बहन मनीषा साहू तुम्हारे इस्टाग्राम में मैसेज नहीं की हैं झूठ बोल रही हो कहकर  मां बहन की अश्लीहल गाली गालौज कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा उसके पीछे-पीछे उनकी मां दीपक साहू, एवं उनकी बहन मनीषा साहू भी आयी और तीनों मिलकर अश्लील गाली गुप्तार करते हुए हाथ मुक्का मारपीट किये और जाते जाते जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये । घटना की रिपोर्ट रानितराई थाना में दर्ज है।