पाटन। पाटन ब्लॉक के ग्राम सिकोला में आज दोपहर करीब 2:30 बजे करंट में चिपकने से एक महिला की मौत हो गई। दोपहर को हल्का आई आंधी तूफान एवं हल्की बारिश के बाद घर में लगे लोहे के शेड पर करंट फैल गई जिसे छूने से ग्राम सिकोला के ही श्रीमती दुर्गा ठाकुर उम्र करीब 60 साल गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों के द्वारा उन्हें करीब 3:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन लाया गया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोपहर 3:00 बजे इस घटना के बाद से परिजन मृतक का पोस्टमार्टम करने के लिए भटक रहे हैं। सीएससी पाटन में स्वीपर का नहीं होना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है । बताया जा रहा है कि अर्जुंदा अस्पताल से स्वीपर यहां आते हैं तभी डॉक्टर पोस्टमार्टम कर पाते हैं। आज जब स्वीपर को फोन लगाया गया तो वह बोले कि इतनी दूर से अभी नहीं आ पाऊंगा कल ही आ पाऊंगा । इस तरह से परिजन आज दोपहर 3:00 से 5:30 बजे तक पीएम करने के लिए इधर-उधर हाथ मारते रहे। इसी तरह की घटना पिछले कई बार हो चुकी है जहां पर स्वीपर नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम प्रभावित होता है।
