बस की चपेट में आई महिला की इलाज के दौरान मौत, घायल बेटा का इलाज जारी

भिलाई। चार दिन पहले बोरी नगपुरा के पास एक बस की चपेट में आकर घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में उसका बेटा भी घायल हुआ था और उसका इलाज जारी है। पुलगांव पुलिस ने आरोपित बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी की है। पुलिस ने बताया कि अंजोरा ढाबा निवासी जानकी साहू ( 40 ) बीते 26 नवंबर को अपने बेटे के साथ स्कूटी से दुर्ग की ओर आ रही थी। रास्ते में बोरी नगपुरा मोड़ के पास जिया ट्रेवल्स की बस ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में जानकी के सिर पर गंभीर चोट आई थी। वहीं उसका बेटा भी घायल हुआ था। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां जानकी साहू की मंगलवार को मौत हो गई। वहीं उसका अभी भी अस्पताल में भर्ती है।