कुम्हारी
मृतक के पति जलाराम धृतलाहरे उम्र (36) वर्ष ने कुम्हारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि मैं बलौदाबाजार जिले के ग्राम मुडिया डी में रहता हूं। तथा उमदा भाठा सिरसा गेट भिलाई 03 में ईटा भटठा में अपने परिवार के साथ काम करता हूं। दिनांक 21/02/2024 को अपनी मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक CG-22-Y-2100 मे पत्नि व बच्चो के साथ अपने गांव मुडिया डी बालौदा बाजार से उमदा भाठा सिरसा गेट भिलाई 03 जा रहा था, समय करीबन शाम 05:10 बजे, हाईवे पट्रोल पंप दुबे बेकरी के सामने ब्रेकर जी.ई. रोड कुम्हारी में ट्रक क्रमांक MH-34-AB-9922 का चालक तेज लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर मेरी मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मारने से मेरी मोटर सायकल अनबैलेंस होने से मेरी पत्नि दाहिने तरफ गिर गई ट्रक का चक्का शरीर के कमर वाले हिस्से में चढ गया एवं मेरी लड़की सरिता घृतलहरे को पैर में तथा लड़का संस्कार घृतलहरे नाक में और पीठ में चोट आयी है। तथा मौके पर ही मेरी पत्नि पूर्णिमा बाई घृतलहरे की मृत्यु हो गई घटना को मेरी लड़की और वहा खडे लोग देखे है। मृतक व बाईक चालक के रिपोर्ट पर कुम्हारी थाने में इसकी शिकायत की गई है जिसके अनुसार वाहन ट्रक क्रमांक MH-34 -AB- 9922 के विरुद्ध धारा 279, 337, 304-ए भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

- February 22, 2024