हाथो में मेंहदी लगाकर महिलाओं ने कहा वोट मेरा संवैधानिक अधिकार, रैली में लगाए सब काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो , , का नारा

पाटन। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दुर्ग के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पाटन एवं विभागीय जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग पाटन द्वारा आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आधी आबादी की पूरी है तैयारी की थीम पर पाटन स्थित आडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिला मतदाताओं को जागरूक करना था, इस अवसर पर रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें बालिकाओं एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

तहसीलदार पाटन श्रीमती मीना साहू द्वारा उपस्थित महिला मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए मतदान शपथ दिलाई गई। उत्कृष्ट रंगोली, मेहंदी बनाने वाली मतदाताओं को
मुख्य नगर पालिका अधिकारी पाटन सौरभ बाजपेयी एवं तहसीलदार के हाथों पुरस्कृत किया गया।
परियोजना अधिकारी पाटन सुमीत गण्डेचा के समन्वय से महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर VOTE शब्द निर्माण किया । अंत में नारा लगाते हुए जागरूकता रैली तहसील कार्यालय तक निकाली गई। उत्साहित महिलाओं द्वारा तहसील परिसर में भी जागरूकता के नारे लगाए गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पर्यवेक्षक समता सिंह, कंचन गौतम, झरना दास,ममता साहू के साथ कार्यकर्ता धनेश्वरी यादव, रेखा कुर्रे एवं गैंदलाल, टुम्मन यादव का योगदान रहा।