महतारी वंदन योजना से महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर हो रही हैं…नारी सशक्त होगी तभी राष्ट्र सशक्त होगा

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित महतारी वंदन लाभार्थी महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर

नारी सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना मील का पत्थर साबित हो रहा है–विधायक ललित चंद्राकर

अंडा। प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने , स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  हमारी विष्णु देव सायं सरकार द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू गया है , जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान कीया जा रहा।

छत्तीसगढ़ शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिंगरी,महिला एवं बाल विकास विभाग जिला दुर्ग द्वारा आयोजित महतारी वंदन  लाभार्थी सम्मान  सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान दायिनी मां सरस्वती के तैल चित्र पर पूजा अर्चना के साथ किया गया सभी नारी शक्ति को प्रणाम कर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया
विभाग द्वारा प्रदर्शित विभिन्न स्टॉलो का अवलोकन किया गया ,शासन की  जनकल्याणकारी, योजनाओं की जानकारी लिया और बेहतर क्रियर्वयन के लिए निर्देशित किया और  महतारी वंदन योजना से लाभार्थी महिलाओं का शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया साथ ही पत्रकार और  परियोजना पर्यवेक्षकों को सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने कहा* आज मैं महतारी वंदन योजना के लाभार्थी महिलाओं के बीच उपस्थित होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह योजना हमारी सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके जीवन को बेहतर बनाना है।

महतारी वंदन योजना के माध्यम से, हमारी सरकार ने महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।और प्रदेश के 70 लाख महिलाओं के डायरेक्ट खाते में हर माह 1000 रुपए डालने का काम कर रही है और प्रत्येक माह माह के पहले सप्ताह में पैसा खाता ए डाल दिया जाता है यह योजना महिलाओं को उनके बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए आवश्यक संसाधन प्रदान करने में मदद करती है।


आगे विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि, जब नारी सशक्त होती है तब राष्ट्र भी मजबूत होता है। देश की आधी आबादी की चिंता हमारे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी ने की है। नारी सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना मील का पत्थर साबित हो रहा है मोदी की गारंटी से प्रदेश में तरक्की का रास्ता खुल रहा है।


आज के इस कार्यक्रम में, हम महतारी वंदन योजना के लाभार्थी महिलाओं को सम्मानित कर रहे हैं। ये महिलाएँ हमारे समाज की सच्ची नायिकाएँ हैं, जिन्होंने अपने परिवारों के लिए और अपने समुदाय के लिए बहुत कुछ किया है।
जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन बोलीं- आत्मनिर्भर भारत का सपना हो रहा साकार वहीं जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन  ने कहा कि, पीएम मोदी व विष्णु देव सायं जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो रहा है।

उनके महतारी वंदन योजनाओं से महिलाओं के जीवन में व्यापक परिवर्तन हुआ है। अब नारी शक्ति आत्मनिर्भर हो रही हैं छोटे छोटे जरूरत की चीजों को स्वयं निर्वाहन कर रही हैं।
इस अवसर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन एसडीएम हरवंश सिंह मीरी,जनपद पंचायत सीईओ रूपेश पांडे नायब तहसीलदार, कलिहारी मैडम,परियोजना अधिकारी उषा झा, जनपद सदस्य टिकेश्वरी देशमुख, जनपद सदस्य विक्की मिश्रा सरपंच पुष्पा देवी देशमुख , पाऊंवारा सरपंच वामन साहू , आमटी सरपंच घनश्याम साहू ,देवकी साहू प्रमिला वर्मा, दिनेश मिश्रा पटवारी तोषी दिल्लीवार वासियों सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी सहित महतारी वंदन योजना लाभार्थी महिला उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के मंच संचालन संजू खिलेन्द्र यादव ने की।