आशीष दास
कोंडागांव/बोरगांव । जहां पूरे देश में शारदीय नवरात्रि की धूम है। वहीं बोरगांव में दुर्गापूजा के महाष्टमी के दिन डांडिया नृत्य में झुमकर अलग मस्ती में नजर आए। बोरगांव दुर्गा पंडाल में डांडिया-गरबा स्थल पर गांव की महिलाएं इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सोमवार को महा अष्टमी पूजा के अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा पंडाल में बोरगांव बंगाली समाज के महिलाओं ने मां दुर्गा के गीतों पर डांडिया और गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी।इस दौरान बंगाली देवी आह्वान एवं ढोलिडा ढोल रे वगाड़ मारे हिच लेवी, गीतों पर महिलाओं ने डांडिया और गरबा की मस्ती में डूबे रहे। इस मौके में रंग बिरंगे परिधानों में सजी महिलाओं ने गरबा गीतों पर शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। इस दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। गीत-संगीत के बीच डांडिया की मस्ती में हर कोई डूबा नजर आया। हर कोई इस यादगार पल को कैमरे में कैद करना चाह रहा था।कार्यक्रम के आगे बच्चों ने फिल्मी गीतों पर नृत्य कर खूब तालियां बटोरीं। बच्चों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।
