उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का किया सम्मान, महिला बाल विकास विभाग का आयोजन

पाटन। एकीकृत बाल विकास परियोजना पाटन द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अतिथि के रूप में  योगेश निक्की भाले (नगर पंचायत अध्यक्ष) श्रीमती नीलम चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य राजेश चंद्राकर सांसद प्रतिनिधि श्रीमती उर्वशी वर्मा जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती रश्मि वर्मा जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती दीप माला जैन जनपद पंचायत सदस्य  दिनेश साहू जनपद पंचायत सदस्य एवं अन्य पार्षद गण उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण तथा महिलाओं की समाज में भूमिका के बारे में बताया गया।इस अवसर पर हंसो हंसाओ मोमबत्ती जलाओ जैसे खेल भी हुए तथा गोदभराई एवं अन्नप्राशन संस्कार का आयोजन हुआ ।महिला बाल विकास एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।