चंगोरी में दिल्ली टीम के द्वारा हिंसा ला “नो” कार्यक्रम के तहत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

पाटन । ग्राम चंगोरी में हिंसा ला “No” कार्यक्रम (लिंग, जेंडर में भेदभाव बाल अपराध ,महिला प्रताड़ना) में प्रमुख रूप से दिल्ली के स्मार्ट एनजीओ मोमेंटम से आए हुए टीम दाऊद आलम सर, आस्था सिंग, हिमांशी मैम, अभिषेक सर रायपुर लोकवाणी रेडियो कार्यक्रम की समन्वयक रूचि व Rj पायल का आगमन हुआ यह सभी जेंडर एवं लिंग के ऊपर कार्य करते हैं कार्यक्रम की शुरुआत मां शक्ति महिला संगठन ग्राम चंगोरी के द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति की निर्वहन करते हुए लोटा भर पानी चौका पीड़ा छत्तीसगढ़ की सोंधी सोंधी माटी का तिलक लगाकर आरती उतारकर जय जोहार जय छत्तीसगढ़ एवं राउत नाचा के साथ स्वागत किया गया। दिल्ली से आए हुए दाऊद आलम सर के द्वारा जेंडर एवं लिंग के बारे में बताया गया एवं अपराध को कैसे रोका जाए इसके ऊपर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। पश्चात कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की संस्कृति सुआ नृत्य पंथी, पंथी नृत्य, राउत नाचा ,नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति हुआ। हिंसा के ऊपर सुआ गीत विरेंद्र कुमार साहू प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला चंगोरी ने स्वयं के द्वारा मौलिक रचना तैयार किया गया जिसका प्रस्तुतीकरण किया गया इस गीत को स्मार्ट टीम के द्वारा बहुत ही सराहा गया। और छत्तीसगढ़ की संस्कृति आधारित गीत एवं नृत्य राउत नाचा में दिल्ली की टीम एवं लोकवानी रेडियो 89.6 की समन्वयक रुचि व पायल भी थिरक पड़े। सभी छत्तीसगढ़ की पारंपरिक व्यंजन ठेठरी,खुरमी,फरा,चौसेला,अनारसा, एवं पेयूस खुजरी की स्वाद लेकर सभी ने गढ़ कलेवा का आनंद लिया। नाट्य मंचन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिखाया गया कि हिंसा को कैसे रोका जा सकता है जिससे महिलाओं में जागृति कैसे आए वह समस्या से कैसे बचे ग्राम में नारी शक्ति के द्वारा छत्तीसगढ़ धान के कटोरा निहतार्थ वाक्य को पूर्ण करते हुए धान की बालियों से झूमर बनाकर एवं गेंदे की पौधा दिल्ली के टीम को विदाई स्वरूप भेट दिया गया इस प्रकार छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति को छटा बिखेरते हुए दिल्ली की टीम मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम की सरपंच यामिनी वर्मा, उपसरपंच अनुज वर्मा , विरेंद्र कुमार साहू प्रधान पाठक , सीता मानिकपुरी चंद्रशेखर वर्मा मां शक्ति महिला संगठन एवं समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।