पाटन। पाटन विधानसभा के जामगांव आर थाना में महिला पत्रकार कल्याणी साहू एवं हेमलता निषाद ने थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव और स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व वहीं थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव ने बताया की श्रावण पूर्णिमा है और इस दिन भाई बहन का अनोखा त्योहार रक्षा बंधन मनाया जाता है इस उपलक्ष में समस्त प्रदेश वासियों को थाना प्रभारी ने बधाई दी और बताया कि बहन अपने भाई की रक्षा के लिए भाई के कलाई में रक्षा सूत्र बांधती है ।

- August 19, 2024
थाना जामगांव आर में महिला पत्रकारों ने रक्षा सूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व
- by Ruchi Verma