पाटन।कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा के बी.एस.सी. ( कृषि ) चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने रावे कार्यक्रम के तहत ग्राम सांतरा के ग्राम पंचायत परिसर में गांव के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की उपस्थिति में टमाटर सौस एवं कैचअप बनाने की विधि का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों एवं गांव में संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओ की अतिरिक्त आय में वृद्धि करना है , जिसके तहत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया जिसमे महाविद्यालय से सुरेश बंजारे ( उद्यानिकी विभाग) भी उपस्थिति थे!
यह प्रशिक्षण दीपिक पैकरा, जॉनसन बंजारे,नवीन कुमार ,ताशु भगत,कृतिका भारद्वाज,दिव्या धनगर के द्वारा दिया गया l

जिसमे स्वयं सहायता समूह कि महिलाएं उर्वशी देवांगन,हिरा साहू ,रेखा साहू,लीना वर्मा ,सुलोचना सभा ,हेमलाता साहू ,फेलहोन यादव ,रुपा यादव उपास्थित थीl