मनवा कुर्मी समाज की महिलाओं ने मनाया तीज महोत्सव…किया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन,विजेताओं को किया पुरुस्कृत

पाटन । तीज पर्व महिलाओं का प्रमुख पर्व है जिसका विशेष सामाजिक महत्व है जिसके चलते छतीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज महिला कार्यकारिणी पाटन राज द्वारा रविवार को कुर्मी भवन पाटन में तीज मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनिता वर्मा व विशेष अतिथि जयश्री वर्मा गायत्री धुरन्धर दुर्गेश वर्मा रहीं।
कार्यक्रम में महिलाओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता भी रखी गयी थी । जिसमे बत्ती बनाओ प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम द्वितीय तृतीय क्रमशः कल्याणी वर्मा (बलौदी),दुर्गेश वर्मा ( खोरपा), गायत्री धुरन्धर ( खोरपा) ने बाजी मारी । व्यंजन प्रतियोगिता पर
उर्वशी वर्मा (देवादा) और विजयलक्ष्मी वर्मा ( करेला) ने जीत हासिल की । आरती थाल सजावट स्पर्धा पर
विजयलक्ष्मी वर्मा ( करेला) एवं किरण बन्छोर ने फतह हासिल की । तो वहीं बिस्कुट खाने की प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय क्रमशः किरण बन्छोर(पाटन), ममता धुरन्धर (खोरपा), पुष्पा बन्छोर, ( मोखली) का नाम रहा ।
गुब्बारा प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्तर पर क्रमशः किरण बन्छोर, पूनम वर्मा, निशु वर्मा, लता वर्मा का नाम उच्च श्रेणी में रहा ।

संगीता धुरन्धर, मुक्ति धुरन्धर, प्रभा धुरन्धर, चारु धुरन्धर, ममता बन्छोर्, रश्मि वर्मा, राजेश्वरी वर्मा मे नृत्य मे अपनी भूमिका दिखाकर सबका मन मोह लिया । बच्चो मे कुर्सी दौड़ के विजेताओं में पलक वर्मा(खोरपा), नैंसी वर्मा(खोरपा), विभूति आडिल (खोरपा) ने विजय प्राप्त की । तो वहीं लॉटरी निकालो प्रतियोगिता (पर्ची के अनुसार गतीविधी करके प्रदर्शित करना) यह कार्यक्रम युवा कार्यकारिणी की सक्रिय सदस्या सुश्री काजल वर्मा व सुश्री ज्योति वर्मा द्वारा संचालित किया गया ।

श्रीमती अनिता वर्मा द्वारा छत्तीसगढ़ी आभूषणों का वर्णन किया गया जबकि जयश्री वर्मा ने छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय व्यंजन के उपर जानकारी दी । माताओं ने छतीसगढ़ की पारम्परिक लोक गीत भोजली गीत सुनाकर भोजली पर्व की जानकारी दी । व साथ ही साथ समाज के आदर्श महापुरुष स्वामी आत्मानंद व डॉ. खुबचंद बघेल के जीवन परिचय साहित समाज के उत्थान मे उन्होंने जो योगदान दिया उस पर विस्तार पूर्वक उदबोधन दिया ।
तीज मिलन कार्यक्रम का संयोजन महिला कार्यकारिणी अध्यक्ष कामिनी धुरन्धर , सचिव उर्वशी वर्मा, मंच संचालिका प्रभा वर्मा के द्वारा किया गया । इस अवसर पर महिला कार्यकारिणी सदस्या लता वर्मा, ममता धुरन्धर, संतोषी धुरन्धर, सुषमा वर्मा, राजेश्वरी वर्मा, मीना वर्मा, लोमिन वर्मा, सरस कश्यप, संगीता धुरन्धर, चारु धुरन्धर, मुक्ति आडिल, हेमलता वर्मा व साथ ही समस्त महिला कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रही ।