कुम्हारी । छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज महिला नगर कुम्हारी के तत्वाधान में वार्ड क्रमांक 3 डॉ खूबचंद बघेल वाचनालय कुर्मी भवन में आंवला नवमीं बड़े ही धूमधाम से मनाया गया महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलकूद एवं सुआ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया व आंवला वृक्ष तथा समाज के महापुरुषों की पूजा पाठ की गई इस कार्यक्रम का आयोजन महिला नगर अध्यक्ष योगिता वर्मा ने किया समाज में बाहर से आये अतिथियों का शॉल व श्रीफल से सम्मान किया गया मुख्य अतिथि के रूप में मीना वर्मा केकती वर्मा राधा वर्मा पुष्पा वर्मा भुलेश्वरी बघेल शांति वर्मा नंदनी वर्मा गंगा वर्मा मनोज वर्मा विजय वर्मा अजुराम वर्मा एवं गोविंद बघेल भी उपस्थित रहें।

- November 4, 2022