महिला दिवस के अवसर पर खेल कूद सहित हुए विभिन्न आयोजन महिलाओं ने लिया बड़ी संख्या में हिस्सा

कुम्हारी। निकटवर्ती ग्राम कण्डरका में केंद्रीय संचार ब्यूरो भारत सरकार रायपुर के तत्वाधान में एवं ग्राम पंचायत कंडरका के सहयोग से विश्व महिला दिवस मनाया गया जिसमें शिशुवती माताओं को एवं गर्भवती माताओं की गोद भराई अन्नप्राशन संस्कार किया गया महिलाओं एवं लड़कियों के लिए विशेष रूप से खेल प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, मेहंदी प्रतियोगिता, एवं रंगोली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता बेटियों को पुरस्कृत किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत धमधा के अध्यक्ष सरस्वती रात्रि जी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही थी सरपंच खिलेश्वरी साहू विशिष्ट अतिथि सभापति हेमा साहू, मीन साहू , परियोजना संचालक अहिवारा लता चावला, कुसुम वर्मा सुपरवाइजर एवं ग्रामीण की मितानिन बहनों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया आयोजन में मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में महिलाओं को आगे बढ़ाने, महिलाओं के सशक्तिकरण, महिलाओं का आत्म बल एवं महिलाओं को प्रोत्साहन करने की बातें कहीं सरपंच खिलेश्वरी साहू ने कगा की संसार में महिला नहीं होगी तो कुछ भी नहीं होगा महिलाओं के द्वारा संसार का सृजन किया जाता है इसलिए महिलाओं का संरक्षण संवर्धन एवं उन्हें प्रोत्साहित करने कर आगे बढ़ाने की बात कही। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी लोक कला समिति स्वरधारा के राजेंद्र साहू द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। अंत में रायपुर केंद्रीय संचार ब्यूरो से पधारे दुर्ग जिला के प्रभारी दीवान जी ने कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए महिलाओं के योगदान को सराहा एवं आभार प्रदर्शन किया