महिलाओं ने की पुजा अर्चना, नंदिनी टाउनशिप में की वट सावित्री पूजा

अहिवारा ।नंदिनी टाउनशिप मार्केट के वार्ड नं 9 में पुजा करती महिलाएं नंदिनी अहिवारा क्षेत्र में महिलाओं ने पति की लंबी उम्र व परिवार की सुख समृद्धि की कामना के लिए वट सावित्री की पूजा की टाउनशिप मार्केट के वार्ड नं 9 में महिलाओं ने बरगद के पेड़ की पूजा अर्चना व परिक्रमा की उन्होंने वट सावित्री की कथा भी सुनी।