पाटन । समर्थन संस्था द्वारा LIC HFL हद्रय परियोजन अतंर्गत विकास खण्ड पाटन के ग्राम पंचायत गाडाडीह में महिला मिस्त्री प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण सह महिला प्लम्बर मिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम का अयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम गाडाडीह, परसाही, धौराभाठा, मानिकचौर, व बोहारडीह से 110 लोगों उपस्थित हुये।कार्यक्रम LIC HFL दुर्ग से विशाल सिन्हा, अदित्य सिंह, राजेश टांडेकर जिला सलहकारSBM, संरपच मनिष वर्मा जी, उपसंरपच टोपेेन्द्र वर्मा जी, गौठान व शाला समिति के अध्यक्ष आशोक मडारिया, सचिव विनोद कौशिक, दिपक क्षत्रीय RMO गाडाडीह, पंच नवीन टण्डन व सभी पंचायत प्रतिनिधी उपस्थित हुए।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथीयों के द्वारा 20 दिवसीय मिस्त्री प्ररिक्षण प्राप्त महिलाओं को कार्यक्रम में उपस्थि अतिथीयों विशाल सिंन्हा व संरपच मनिष वर्मा जी के द्वारा प्रामण पत्र वितरण कर, 20 दिवसीय महिला प्लाम्बर मिस्त्री प्रशिक्षण का शुभंरभ किया गया। साथ ही गा्रम महतारी भवन का उद्घाटन किया गया। जिसका उद्धेश्य महिलाओं का कौशल उन्नयन, महिलाओं को व्यवसायिक गतिविधियो से जोडना, महिलाओं के स्वच्छ स्वछता पर व्यवहार परिवर्तन व महिल संगठन को मजबुत करना।इसी के साथ कार्यक्रम में उपस्थित अतिथीयों द्वारा समर्थन संस्था द्वारा LIC HFL हद्रय परियोजन अंतर्गत स्कूल व अंगनवाडी व प्राथामिक स्वास्थ केन्द्र में किये जा रहें कार्य शुद्व पेय जल उपल्बधता, हाथ धुलाई ईकाई की स्थापन, ठोस अपष्टि प्रबंधन व गंदा पानी प्रबध्ंन हेतु किये जा रहे कार्यो का निरिक्षण किया गया। इस अवसर पर समर्थन संस्था के सदस्य सूरज सिंह, शंकर मंडलोई, हिरेद्र तिवारी, रामन राकेश, ओम प्रकाश मारकण्डे, अशिष यादव व अन्य साथी उपस्थित थे।

- November 18, 2022