शराब बेचने ग्राहक तलाश रही महिला पुलिस गिरफ्त में,20 पौवा प्लेन सहित 200 नगद जप्त किया, पाटन पुलिस की कार्रवाई

पाटन । मुखबिर की सूचना पर पाटन पुलिस ने ग्राम सिपकोना में छापामार कार्रवाई की। जिसमे एक महिला शराब बेचने की फिराक में थी। उनसे 20 पौवा प्लेन शराब व 200 रुपए जप्त किये। जानकारी के मुताबिक सिपकोणा में रहने वाली ।गणेशिया निषाद अपने पान ठेला के पास एक प्लास्टिक थैला सफेद कलर की अपने पास रखकर बैठी थी । जो पुलिस को देखकर घबरा गयी । अपने पास में रखे प्लास्टिक थैला में देशी प्लेन शराब बिक्री करने रखना बतायी तब उसके पास रखे प्लास्टिक थैला को गवाहो से चेक कराया 20 पौवा देशी प्लेन मंदिरा एवं 200 रूपये बिक्री रकम मिला।