ग्राम सभा में अचानक आवेदन लेकर पहुंची महिलाएं, गांव में जुआ और अवैध शराब बिक्री से परेशान है ग्रामीण, सरपंच ने एसडीएम से लगाई गुहार, पाटन थाना क्षेत्र का मामला


पाटन। छग के सबसे चर्चित ग्राम पंचायत और पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम रूही में इन दिनों अवैध शराब बिक्री धडल्ले से हो रही है इसके अलावा यहां पर जुआ का कारोबार भी काफी फल फूल रहा है। इससे परेशान गांव की महिलाओं ने ग्राम पंचायत में जाकर सरपंच कुमारी भारती जांगड़े को ज्ञापन सौंपा और मांग किया कि वह गांव में चल रहे अब शराब बिक्री और जुआ पर रोक लगा जाए। इसी आधार पर ग्राम पंचायत रूही के सरपंच कुमारी भारती जांगड़े ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पाटन पहुंचकर ज्ञापन सौपा।

जिसमें गांव में चल रहे अवैध रूप से शराब बिक्री तथा जुआ पर रोक लगाने की मांग की है।
मिली जानकारी के मुताबिक छग का सबसे चर्चित ग्राम पंचायत रूही जो की पाटन थाना अंतर्गत आता है। यह गांव संवेदनशील ग्राम की श्रेणी में भी शामिल है। यहां पर पिछले कुछ माह से जुआ खेलने का दौरा काफी चल रहा है । छोटे-छोटे बच्चे भी इससे प्रभावित हो रहे है। ग्राम की महिलाएं काफी परेशान हैं । इसके अलावा सुबह से लेकर शाम तक ग्राम रूही में शराब बिक्री भी जोर से चलती है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम के ही आधा दर्जन से अधिक लोग अवैध शराब की बिक्री करते हैं। ग्रामीणों ने अब ग्राम पंचायत को ज्ञापन सौंप कर अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है । 3 अक्टूबर को ग्राम रूही में ग्राम सभा चल रहा था इसी दौरान ग्राम की महिलाएं आवेदन लेकर पहुंची और सरपंच को ज्ञापन सौंप कर ग्राम में चल रहे अवैध कारोबार पर पाबंदी लगाने की मांग भी किया।

इसके बाद आवेदक को संज्ञान में लेते हुए पाटन ब्लॉक की सबसे चर्चित सरपंच कुमारी भारती जांगड़े ने आज एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन में उन्होंने जुआ और अवैध शराब के कारोबार पर पाबंदी लगाने की मांग की है। कुमारी भारती जांगडे ने बताया कि गांव में अवैध शराब बिकने से माहौल खराब रहता है छोटे-छोटे बच्चे भी अब शराब को लत लग है है।