आशीष दास
कोंडागांव/बड़ेडोंगर । राजीव युवा मितान क्लब द्वारा विकासखंड फरसगांव के सभी ग्राम पंचायतों में पारंपरिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण महिलाएं युवा बच्चे एवं बुजुर्ग खिलाड़ी कब्बडी, खो-खो, गिल्ली डंडा, रस्सी खींच, मटकी फोड़ कुर्सी दौड़, 100 मीटर 200 मीटर दौड़, पिटटूल, जैसे खेलों में उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।इसी कड़ी में राजीव युवा मितान क्लब बड़ेडोंगर द्वारा मिडल ग्राउंड शहर पारा बड़ेडोंगर में पारंपरिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन गांव के वरिष्ठ दयाशंकर तिवारी द्वारा गिल्ली डंडा खेल कर किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में ग्रामीण बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विजेताओं को क्लब द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

कबड्डी, रस्सा खींच खो खो गिल्ली डंडा को लेकर ग्रामीणों में जोश
गौरतलब है कि फरसगांव विकास खंड के सभी गांवों में जगह-जगह खेल का माहौल देखने को मिल रहा है। इन पारंपरिक खेलों को लेकर गांव वालों में काफी जोश देखा जा रहा है। बड़ेडोंगर में दर्शक दीर्घा में भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते देखा गया जहां आयोजित हो रहे खेलों में महिलाएं, लड़कियां खासकर खो-खो, रस्सी खींच, मटका फोड़, कुर्सी दौड़ जैसे खेलों में विशेष रूचि दिखाई। वहीं गांवों में सबसे लोकप्रिय खेल कबड्डी हर जगह खेला जा रहा है और लोग उसमे सबसे ज्यादा हिस्सा ले रहे हैं। गांवों में स्कूलों में बने खेल मैदानों में इन दिनों खेल ही खेल नजर आ रहे हैं।इस दौरान मुख्य रूप से दयाशंकर तिवारी दुलम सिंह नाग, पांडू राम, सरपंच विद्यासागर नायक, एलडी पुजारी तेजू मंडावी, सोहन कुदराम, गोविंद समरथ, हुकुम शेट्टी, रमा, महावीर नाग, सहित स्कूलों के शिक्षक, मितान क्लब के सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद रहे।