पाटन। जय मां संतोषी महिला स्व सहायता समूह इंदिरा नगर पाटन द्वारा वार्ड क्रमांक 2 में शिव मंदिर का निर्माण कराया जायेगा। मंदिर निर्माण के लिए महिला समूह के सदस्यो ने आज भूमिपूजन भी किया गया। इस दौरान वार्ड के पार्षद मोहन देवांगन विशेष रूप से मौजूद थे। बता दे की अभी वर्तमान में सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण रायपुर में हो रहा है। इस शुभ अवसर पर महिला समूह के सदस्यो ने शिव मंदिर बनाने का संकल्प लिया ओर शिव मंदिर बनाने के लिए कार्य शुरू भी किया। इस अवसर पर स्व सहायता समूह के अध्यक्ष अनीता निर्मलकर, सचिव रेखा देवांगन, पार्षद मोहन देवांगन, राधा ठाकुर, पिलेश्वरी लक्ष्मी ढिवर, रेखा यादव ,मीना निर्मलकर ,आशीन ढिवर, सुंदरा निर्मलकर सहित अन्य उपस्थित थे।



