बिहान समूह से जुड़कर स्वालंबी हो रही है महिला समूह, सीईओ ने बैठक लेकर जारी किया दिशा निर्देश, चार कलस्टर में 350 बिहान कैडर के माध्यम से जुड़ी है हजारों महिलाएं

बलराम यादव

पाटन। जनपद पंचायत पाटन के सभागार में आज जनपद पंचायत के सीईओ डिप्टी कलेक्टर मुकेश कोठारी ने बिहान समूह के सदस्यों की बैठक ली। 

इस बैठक में बिहान कैडर के अलावा कलस्टर के प्रभारी सहित बिहान से जुड़े प्रमुख महिला समूह के पदाधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि पाटन ब्लाक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना के तहत कई गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसमें महिला समूह से जुड़ी महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है। बिहान समूह से जुड़ी महिलाओं को जनपद पंचायत के सीईओ मुकेश कोठारी, अतिरिक्त सीईओ श्रीमती स्वेता यदु के अलावा बिहान परियोजना से जुड़े जनपद स्तर के कर्मचारियों का लगातार मार्गदर्शन मिल रहा है। कृषि सखी, पशु सखी, लेखा संधारण, बैंक लिंकेज सहित अन्य क्षेत्र में बिहार समूह के सदस्य आगे आकर काम कर रही है । आज बैठक में सीईओ ने बताया कि किस तरह से बिहान समूह और आगे बढ़कर अपने कैडर से जुड़े महिला समूह को आर्थिक गतिविधियों में जोड़ सकते हैं।  गौठान सहित महिला समूह के जैसे कृषि सखी, पशु सखी, लेखा संधारण व अन्य महिला समूह के कार्यों से संबंधित जानकारी आज बिहान के सदस्यों को दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटन ब्लाक में 350 बिहार कैडर हैं जिसके माध्यम से 3000 से अधिक महिलाएं जुड़ी हुई है। यह सब किसी ने किसी माध्यम से रोजगार के अवसर से जुड़ रही हैं और अपने आप को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है।  इसके अलावा पाटन ब्लाक में बिहान परियोजना को चार कलस्टर में बांटा गया जिसमें जामगांव एम, जामगांव आर ,दरबार मोखली, सेलूद शामिल है।। इन सभी कलेक्टरों के प्रभारी बिहार कैडर के साथ समन्वय बनाकर के ब्लॉक मुख्यालय से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार कार्य करते हैं । बिहान समूह की कार्यों की जानकारी देते हुए जनपद पंचायत पाटन के सीईओ मुकेश कोठारी ने बताया कि कृषि सखी जो बने हुए ग्रामीण क्षेत्र में किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी देते हैं साथ ही साथ कृषि विभाग से समन्वय बनाकर के किसानों को हितग्राही मूलक कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हैं ।।

इसके अलावा पशु सखी नियुक्त किया जाता है जो कि ग्रामीण परिवेश में जो किसान पशुपालक के रूप में कार्य कर रहे हैं उनको पशु पालन में आ रही दिक्कतों के बारे में ब्लॉक मुख्यालय पर अवगत कराते हैं। साथ ही साथ छोटी मोटी बीमारी के इलाज की सलाह भी देते हैं । इसके लिए पशु सखी को जनपद स्तर पर ट्रेनिंग दिया गया है जिसकी ट्रेनिंग का लाभ उन्हें गांव में पशुपालकों को मिल रहा है।  बैंक मित्र का गठन भी गांव-गांव में जहां बैंक स्थित है वहां पर किया गया है। बैंक मित्र के रुप में ऐसी महिलाएं जिसे बैंकों के कार्य के बारे प्रशिक्षित किया गया है वह बैंक में बैठी रहती हैं।  जिससे कि बिहान समूह की महिला सदस्य बैंक जाते हैं तो उसे बैंक के कामकाज में किसी प्रकार की परेशानी ना हो  इसके लिए बैंक सुख महिला सदस्यों का सहयोग करती है । इसके अलावा प्रोजेक्ट रिसोर्स पर्सन  बनाए गए हैं जो कि लगातार ब्लॉक मुख्यालय से लेकर के बिहान समूह के धरातल में महिलाएं काम कर रही हैं उन से समन्वय बनाए रहते हैं।  सीईओ ने बताया की महिला समूह को लगातार मार्गदर्शन दिया जा रहा है। आज जो बैठक हुई उसमें बैंक लिंकेज किस तरह से होना है । बैंक लिंकेज की क्या प्रक्रिया क्या होती है।  इसके अलावा बैंक से जुड़कर किस तरह से ऋण लेकर के महिलाएं अपने रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं । इसकी जानकारी आज बैठक में दी गई।  साथ ही साथ है  बिहान  समूह के सदस्यों को गौठन विजिट करने के लिए निर्देश दिया गया है उनको गौठान विजिट के दौरान किन किन बातों का ध्यान रखना है उनकी भी जानकारी बैठक में दी गई।