इंदिरा नगर पाटन में महिला स्वसहायता समूह ने की शिव मंदिर की स्थापना

पाटन। जय मां संतोषी महिला स्व सहायता समूह इंदिरा नगर पाटन वार्ड क्रमांक 2में शिव मन्दिर का निर्माण कराया।जिसकी स्थापना शनिवार 7.01.2023 को भव्य शोभायात्रा से आरंभ किया।

इंदिरा नगर पाटन शिव मंदिर

नवम्बर महीने में भूमि भूजन कर मन्दिर बनाने का संकल्प लिया और नया वर्ष में शिव मंदिर का स्थापना किया,इस अवसर पर स्व सहायता समूह के अध्यक्ष अनिता निर्मलकर सचिव रेखा देवांगन, पार्षद मोहन देवांगन पार्षद कैलाश चंद देवांगन वार्ड क्रमांक 01हर्ष भाले ,संतोषी देवांगन पिलेश्वरी, राधा,रेखा यादव ,शबनम, मीना, सुंदरा, लक्षमी पूर्णिमा , जीतू निर्मलकर, उपस्थित।