रात्रि गस्त में फिर पकड़ाए लकड़ी तस्कर, फुंडा मार्ग पर  चेकिंग के दौरान तीन गाड़ी  लकड़ी से भरी मिली, दिन में कार्रवाई के डर से अब रात्रि में करने लगे है परिवहन


पाटन। वन विभाग पाटन के द्वारा लगातार लकड़ी के अवैध रूप से परिवहन करने वालों पर कार्रवाई किया जा रहा है।  पिछले 5 दिन में करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की गई।  कुछ लकड़ी के तस्कर दिन में कार्रवाई होने के डर से रात में अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन करना शुरू कर दिया था।  जिसे देखते हुए बीती रात को ही रात्रि गस्त लगाई गई और रात्रि गस्त  में ही फुंडा चौक के पास तीन वाहन पकड़े गए जिसमें लकड़ी का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था।
पाटन क्षेत्र में फॉरेस्ट विभाग की टीम लगातार अभी कार्रवाई कर रही है । बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में अवैध रूप से प्रतिबंधित प्रजाति कौहा  अर्जुन वृक्ष की कटाई एवं उसका अवैध रूप से परिवहन की शिकायत मिल रही थी।  इसे गंभीरता से लेते हुए फॉरेस्ट विभाग के द्वारा कार्रवाई करनी शुरू की गई । 5 दिन में आठ से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है । सभी गाड़ियों को फॉरेस्ट के पाटन स्थित डिपो में खड़ी कराई गई है।  साथ इस पर कार्रवाई भी जारी है।  बीती रात्रि फॉरेस्ट विभाग की टीम रात्रि गस्त पर निकली थी।  फुंडा चौक के पास गस्त के दौरान तीन गाड़ी को रोक कर जांच की गई । उसमें लकड़ी भरी हुई थी जिसके संबंध में दस्तावेज उपलब्ध कराने कहा गया लेकिन गाड़ी के ड्राइवर के द्वारा दस्तावेज उपलब्ध नहीं कर पाए।  इसके बाद उक्त तीनों गाड़ी को पाटन स्थित डिपो में खड़ी कराई गई है । जहां पर कार्रवाई जारी है। बता दे की कार्रवाई के डर से रात्रि को अब लकड़ी तस्कर अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन करने लग गए थे । इस पर भी फॉरेस्ट विभाग ने कार्रवाई शुरू की ।  फॉरेस्ट विभाग की इस तरह से लगातार कार्रवाई किए जाने से काफी हड़कंप मचा हुआ है । ज्यादातर लकड़ी की तस्करी गाड़ा डीह, उतई और कुम्हारी  क्षेत्र में होती है।