पाटन। बीआरसी कार्यालय पाटन में दिनांक 18 सितंबर को FLN अंतर्गत पूरे जिला में दिनांक 25 व 26 सितंबर को बेस लाईन टेस्ट लिया जाना है के सम्बन्ध में विकास खण्ड के समस्त संकुल समन्वयकों का बैठक विवेक शर्मा एपीसी जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग ने लिया। बैठक में निम्नांकित बिन्दुओं पर चर्चा किया गया।
1.जिला के समस्त प्राथमिक विद्यालय में बेसलाइन टेस्ट लिया जायेगा।

2.बेसलाइन टेस्ट संकुल के हायर सेकंडरी विद्यालय में पदस्थ व्याख्याताओं के मार्गदर्शन में होगा।
3.टेस्ट उपरांत OMR शीट को शालावार पैकेट बनाकर संकलित पैकेट को संकुल स्तर पर पैकेट बनाकर 26 सितंबर को ही विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा ।
4.OMR शीट भरने की बारिकियां।
5.प्री एन ए एस परीक्षा परीणाम 6. उत्कृष्ठ दुर्ग
उपरोक्त बिंदुओं पर चर्चा के साथ विनोबा एप पर विकास खण्ड से बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को पोस्ट ऑफ़ द मंथ के रूप में , उत्कृष्ठ दुर्ग प्रोग्राम और प्री एन एस के तहत उत्कृष्ठ कार्य करनेवाले शालाओं को सम्मानित किया गया।
विवेक शर्मा एपीसी दुर्ग ने सभी शिक्षकों को परख मूल्यांकन परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे अपने विद्यार्थियों को कौशल के आधार पर तैयार करना शुरू करें और रटने की आदत से उबरने का प्रयास करें एवं विनोबा एप में प्री एन एस परीक्षा परिणाम का सी ए सी अवलोकन कर परीक्षण करें और आने वाले समय में बेहतर परिणाम के लिए विशेष प्रयास करें पर जोर दिया।
बैठक में APC विवेक शर्मा , बीआरसी चोपडिया, जिला समन्वयक सुश्री प्राची , संकुल समन्वयक सुशील कुमार सूर्यवंशी , खिलेश वर्मा, अभिषेक वर्मा, जैनेन्द्र गंजीर, संजय खिलाड़ी, महेंद्र वर्मा, महेंद्र बहादुर, नवीन देशलहरा, सालिक राम ठाकुर के साथ विकास खण्ड के 52 सी ए सी उपस्थित थे.