डेढ़ महीने में नही हुई कार्यमुक्ति, वेतन भी नहीं बनाया गया

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लाक सहित जिले से करीब 105 शिक्षक का स्थानान्तरण डेढ़ माह पहले हुआ है।जो करीब डेढ़ महीने से जिला शिक्षा अधिकारी में अपनी उपस्थिति दे रहे हैं।उक्त शिक्षक विद्यालय व विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कार्यमुक्त होकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थानांतरित शाला में रिलीव होने आवेदन जमा किये हैं।किन्तु इन शिक्षकों को आज डेढ़ माह बाद भी कार्यमुक्त नहीं किया गया है।जिसके चलते स्थानन्तरित शिक्षक अपने पूर्व शाला व स्थानांतरित शाला दोनों ही विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं।प्रतिदिन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जा रहे हैं।इन स्थानांतरित शिक्षकों को किसी विद्यालय में संलग्न कर कार्य लिया जाना चाहिए अथवा स्थानांतरित विद्यालय के लिए कार्यमुक्त करना चाहिए।कार्यमुक्त नहीं करने से दोनों विद्यालयों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।शिक्षकों द्वारा कार्यमुक्त होने के लिए उच्च न्यायालय में भी याचिका लगाई गई है।

कहाँ से मिलेगा वेतन-स्थानांतरित 105 शिक्षकों का नवम्बर माह का वेतन नहीं बनाया गया है।स्थानांतरित शिक्षक अभी जिले से कार्यमुक्त नहीं हुये हैं,इस लिहाज से इनका वेतन कवर्धा जिले से बनेगा।स्थानांतरण के पश्चात शिक्षक पहले से ही परेशान हैं ,उन्हे वेतन नहीं मिलने से अब आर्थिक समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।शासन के लचर व्यवस्था के कारण शिक्षा विभाग इन दिनों पूरे प्रदेश की सुर्खियों में बनी हुई है।इन सब घटनाक्रम से जिले की छवि भी धूमिल हो रही है।शासन को जल्द ही कार्यमुक्ति व वेतन का निराकरण करना चाहिए।