पाटन। होली के रंगो के साथ मधुर और पांरपरिक फगुआ गीतों के बीच पूरे देश मे होली का पर्व मनाने का दौर आज जारी है। आज होली का पर्व कांग्रेस नेता डायरेक्टर अपेक्स बैंक राकेश ठाकुर ने अपने निज निवास ग्राम धौंराभांठा में कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाई।

उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसमे श्री ठाकुर कार्यकर्ताओ के साथ नंगाडा बजाते हुवे दिख रहे है वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता होली पर्व में रंग जमाने श्री ठाकुर के निवास पहुंचे हुवे है, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की टोली जमकर होली खेलते नजर आ रहे है, तो समर्थकों और कार्यकर्ताओं के जश्न में श्री ठाकुर अपना महत्पूर्ण वक्त व्यतीत करते दिख रहे है। इस दौरान श्री ठाकुर ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बीच अपने निज निवास पर होली का पर्व मनाना मेरे लिए अत्यंत गौरवान्वित व उत्साह से भरा महसूस कर रहा हूँ।
