दुर्ग में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को क्लाइमेट और ग्रीन रेजिलिएंट फैसिलिटी में बदलने की अवधारणा पर कार्य!

दुर्ग, 30 अप्रैल 2024

दुर्ग जिले में स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ) (HWC) को क्लाइमेट और ग्रीन रेजिलिएंट फैसिलिटी (CGR) में बदलने की योजना पर काम किया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन के लिए पाटन मेँ प्रथम चरण में 7 आयुष्मान आरोग्य मंदिर को चिन्हांकित किया गया है, जिनके नाम क्रमशः आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र अम्लेश्वर, सांकरा, सांतरा, घुघवा, सेलूद, अरसनारा और चरोदा हैं. इन संस्थाओं का बेसलाइन एसेसमेंट कार्य किया जा रहा है।

पाटन ब्लॉक के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. आशीष शर्मा ने इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी मेश्राम के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य संस्थाओं का उन्नयन एवं सेवाओं का विस्तार किया जा रहा हैं। जलवायु परिवर्तन के कारण मानव स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर कम करने
JHPIEGO संस्था इस पहल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

डॉ. शर्मा ने आगे कहा कि जल्द ही पाटन में CGR सुविधा के मानकों को पूरा करने वाले HWCs को शासन के विभागों के सहयोग से CGR सुविधा संस्था घोषित करने का अनुरोध किया जाएगा।

इसके प्रमुख लाभों में शामिल हैं:

  • स्वास्थ्य सेवाओं तक बेहतर पहुंच: CGR सुविधाओं में उन्नत सुविधाएं और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं तक बेहतर पहुंच प्राप्त होगी।
  • पर्यावरण संरक्षण: CGR सुविधाओं को ऊर्जा-कुशल और पर्यावरण-अनुकूल तरीके से डिजाइन किया जाएगा, जिससे पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव कम होगा।
  • आपदाओं के प्रति लचीलापन: CGR सुविधाओं को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने के लिए रणनीतिक रूप से तैयार किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि आपदाओं की स्थिति में भी स्वास्थ्य सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रह सकें।

अंत में डॉ शर्मा ने कहा कि CGR सुविधाएं दुर्ग जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, साथ ही साथ पर्यावरण की रक्षा और आपदाओं के प्रति प्रबंधन बढ़ाने में भी योगदान देगी।
उपरोक्त कार्ययोजना पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।जिसमे विभाग से बी एल वर्मा बीईटीओ, सी साहू, बीपीएम पूनम साहू, शहरी बीईटीओ सैय्यद असलम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे