डॉ भीमराव अंबेडकर जी के “शिक्षा समानता और अवसर सबके लिए ” के स्वप्न को साकार करने की दिशा में अटल टिंकरिंग लैब जामगांव आर में ए टी ल कम्युनिटी दिवस पर 3D प्रिंटर पर आधारित वर्कशॉप का आयोजन किया गया । कार्यक्रम प्राचार्य चेतना ठाकुर के मार्गदर्शन में एवं अटल प्रभारी विनीता सुधीर के संयोजन में किया गया ।कार्यक्रम में जामगांव आर के वरिष्ठ पत्रकार आसकरण जैन मुख्य अतिथि तथा सरपंच महोदय रूपेंद्र शुक्ला विशिष्ट अतिथि रहे । कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता किशोर साहू तथा एसएमडीसी के अध्यक्ष अंगेश्वर साहू , भारती सोनबेर, संकुल सम्मेलन रूपेश साहू उपस्थित रहे ।कार्यशाला की शुरुआत प्रशिक्षक चंद्रकांत साहू ने की। इन्होंने छात्र-छात्राओं को 3D प्रिंटर के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा एटीएल लैब में मॉडल भी बनाकर दिखाए । मुख्य अतिथि आसकरण जैन ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए जीवन के पांच मूल तत्वों शिक्षा ,संस्कार ,संयम, अनुशासन एवं एकता का महत्व बताया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रूपेंद्र शुक्ला सरपंच जामगांव आर तथा एसएमडीसी के अध्यक्ष अंगेश्वर साहू ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संबोधित किया । सामाजिक कार्यकर्ता किशोर साहू जी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जीवनी पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का सफल संचालन टोपेश्वरी सिन्हा तथा नंदा सोनी जी ने किया । कार्यक्रम में दोनों माध्यम के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे ।प्राचार्य तथा सभी अतिथियों ने अटल प्रभारी विनीता सुधीर तथा समस्त स्टाफ की प्रशंसा की तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभ आशीष दिए।

- April 23, 2025
Wअटल टिंकरिंग लैब जामगांव आर में ए टी ल कम्युनिटी दिवस पर 3D प्रिंटर पर आधारित वर्कशॉप का आयोजन
- by Jyoti Verma