कुम्हारी
प्रेस क्लब कुम्हारी द्वारा आयोजित पत्रकारिता पर कार्यशाला का आयोजन 22 सितंबर दिन रविवार को वार्ड क्रमांक 14 स्थित प्रेस क्लब भवन में संचालित होगा। कार्यशाला में मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में दैनिक भास्कर स्टेट एडिटर शिव दुबे एवं न्यूज 24 एवं लल्लूराम डॉट कॉम के एडिटोरियल डारेक्टर मनोज सिंह बघेल व श्री शंकराचार्य यूनिवर्सिटी भिलाई के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष धनेश जोशी शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम में विषय ‘वर्तमान परिवेश में युवाओं में पत्रकारिता के प्रति रुचि एवं भविष्य की संभावनाएं’ पर वक्ता कार्यक्रम में उपस्थित, पत्रकारिता जगत से जुड़े सोशल, बेब पोर्टल, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया पत्रकार, बुद्धिजीवी वर्गों को संबोधित करेंगे। यह जानकारी देते हुए प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी के अध्यक्ष विक्रम शाह ठाकुर ने बताया कि कई वर्षो से लगातार पत्रकारों की हित में कार्यशाला, समसामियकी विषयों पर तार्किक वार्ता, एवं पत्रकारों को मार्गदर्शन एवं उनके हितों पर कार्य करते हुए वर्तमान में तीसरे वर्ष पत्रकारिता पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
