रायपुर। बच्चो के लिए कार्य कर रही संस्था यूनिसेफ और सी एम एस आर फाउंडेशन द्वारा रायपुर के मयूरा होटल में शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में दुर्ग जिला सहित पाटन ब्लॉक के जनप्रतिनिधि भी शामिल हो रहे है। सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने विचार के माध्यम से कैसे बच्चो के अधिकार के लिए कार्य कर सकते है उसके बारे में अपने अपने भूमिका पर चर्चा किया। इस कार्यशाला में , , , सीएमएस आर फाउंडेशन से नरेंद्र यादव, दिव्या दुबे, डी श्याम कुमार, एमसीसीआर सदस्य बलराम यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्ग श्रीमतीं शालिनी यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमतीं योगिता चन्द्राकर, श्रीमतीं हर्षा चन्द्राकर, जनपद उपाध्यक्ष् देवेंद्र चंद्रवंशी, जनपद सदस्य दिनेश साहू, सरपंच रानितराई निर्मल जैन, लोकमनी चंद्रकार, सहित अन्य मौजूद है।
- December 10, 2021