दुर्ग । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दुर्ग में प्राथमिक शाला के शिक्षकों के लिए सीखने के प्रतिफल पर अवधारणात्मक समझ के विकास हेतु संदर्शिका निर्माण कार्यशाला का आयोजन डाइट दुर्ग में प्राचार्या डॉ रजनी नेलसन एवं उप प्राचार्या डॉ पुष्पा पुरुषोत्तमन के मार्गदर्शन में दिनांक 10 एवं 11अक्टूबर को संपन्न हुआ। कार्यशाला में दुर्ग एवं बालोद के स्त्रोत शिक्षकों ने सहभागिता दी। उक्त कार्यशाला प्राथमिक शाला के शिक्षकों के “सीखने के प्रतिफल”पर अवधारणात्मक समझ को सुदृढ़ करने हेतु डाइट दुर्ग के ISTE प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यशाला में समन्वयक व्याख्यातागण नीलम दुबे,डॉ वंदना सिंह, अनुजा मुर्रेकर एवं उमेश दुबे की सहभागिता रही। उक्त जानकारी विस्तार विभाग प्रमुख सत्येन्द्र शर्मा ने दी।

- October 11, 2022