पंडरिया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पंडरिया खण्ड द्वारा नगर के शिशु मंदिर में अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न शिक्षाविद, शोधकर्ता और समाजसेवी शामिल हुए।
कार्यशाला में अहिल्या बाई के जीवन, उनके समाज सुधारों और सांस्कृतिक योगदान पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि कैसे उन्होंने शिक्षा, महिला सशक्तीकरण और धार्मिक समरसता को बढ़ावा दिया। इस अवसर पर युवाओं को प्रेरित करने के लिए विशेष सत्र भी आयोजित किए गए।
कार्यक्रम का उद्देश्य अहिल्या बाई की विचारधारा को आगे बढ़ाना और उनके योगदान को नई पीढ़ी के सामने लाना था। आयोजन में भाग लेने वाले सभी लोगों ने उनकी विरासत को सम्मानित किया।उपस्थित शिक्षाविदों ने अपना विचार रखते हुए उनके जीवन परिचय को जन – जन तक पहुंचाने हेतु कार्ययोजना तैयार करते हुए उपस्थित जनों से सुझाव आमंत्रित किया गया।

इस अवसर पर आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर पंडरिया खण्ड को चार जोन (कुई-कुकदूर, दुल्लापुर, पंडरिया एवं कुण्डा) में विभाजित कर दायित्व नियोजन हेतु बैठक एव कार्यशाला के लिए दिनाँक 02 अक्टूबर एव 6 अक्टूबर की तिथि तय की गई। खंड स्तर के इस बैठक में प्रान्त किसान कार्य प्रमुख उत्तर यादव , विभाग सेवा प्रमुख राधेश्याम पाली, जिला सेवा प्रमुख रघुनंदन गुप्ता , जिला सामाजिक सद्भाव प्रमुख शत्रुहन ठाकुर , खंड कार्यवाह होरीलाल गबेल सहित इस आयोजन के नवनियुक्त पदाधिकारीयों शिवकुमार बंजारे (खण्ड संयोजक), गायत्री चंद्रवंशी सह संयोजक,रामगोपाल यादव सचिव, महेंद्र सिंह क्षत्रिय सहसचिव, संतोष जैन कोषाध्यक्ष, आशीष मिश्रा सह कोषाध्यक्ष, संतोष श्रीवास प्रचार प्रमुख, नमन गुप्ता सह प्रचार प्रमुख, गोविंद चंद्रवंशी सम्पर्क प्रमुख, शशिकांत बंजारे सह सम्पर्क प्रमुख बनाये गए। इस अवसर पर कमलेश जायसवाल , नरेन्द्र चंद्रवंशी , राजेश पांडेय, दिनेश जायसवाल, अनुराग ठाकुर , कुबेर सिंह, दयालूराम, पुनाराम, राजर्षि पांडेय, प्रफुल्ल बिसेन, रितेश सिंह, गोपाल साहू, महेश पांडेय, कर्नल तिवारी, राकेश सोनी, भूपेंद्र सुनहले, विक्रम सिंह, नवीन गुप्ता, शंकरलाल चंद्रवंशी, गिरिज साहू, रामचरित सोलंकी, प्रियेश शुक्ला, संतोष जैन, चंद्रकिशोर प्रजापति, परषोत्तम निर्मलकर, संतोष श्रीवास, वीरेंद्र धुर्वे, ईश्वर जायसवाल, सुखचैन चंद्रवंशी, गोविंद रजक आदि बड़ी संख्या में प्रबुद्धवर्ग उपस्थित रहे।